A2Z सभी खबर सभी जिले की

भोजीपुरा (बरेली)। विकासखंड स्तरीय पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स संस्करण एक के प्रसार एवं दो के क्रियान्वयन हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण ब्लाक सभागार में एडीओ पंचायत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय दीक्षित द्वारा प्रशिक्षण का उद्देश्य और महत्व पर चर्चा की। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा सतत विकास लक्ष्य एवं सतत् विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण पर पीपीटी आदि द्वारा चर्चा करते हुए सतत विकास लक्ष्य के 17 गोल पर ग्राम पंचायत की भूमिका एवं गतिविधियों पर चर्चा की।

विकासखंड स्तरीय पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स संस्करण एक एवं दो हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण भोजीपुरा में संपन्न

भोजीपुरा (बरेली)। विकासखंड स्तरीय पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स संस्करण एक के प्रसार एवं दो के क्रियान्वयन हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण ब्लाक सभागार में एडीओ पंचायत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय दीक्षित द्वारा प्रशिक्षण का उद्देश्य और महत्व पर चर्चा की। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा सतत विकास लक्ष्य एवं सतत् विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण पर पीपीटी आदि द्वारा चर्चा करते हुए सतत विकास लक्ष्य के 17 गोल पर ग्राम पंचायत की भूमिका एवं गतिविधियों पर चर्चा की। मास्टर ट्रेनर सोनल तोमर एवं सुरेन्द्र कुमार सिंह ने विकासखंड की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत बाल मैत्री गांव- जाफरपुर और महिला हितैषी गांव- लाडपुर पर उदाहरण देकर समझाया। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गांव- मुड़िया चेतराम, स्वस्थ गांव- जाफरपुर, पर्याप्त जल युक्त गांव- इटौआ केदारनाथ, स्वच्छ एवं हरित गांव- तजुआ, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव- गोपालपुर, सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्याय संगत गांव- मांडा, सुशासन वाला गांव- भैरपुरा खजुरिया के विजन, थीम संबंधित स्थानीय लक्ष्य एवं टारगेट पर चर्चा कर वर्ष 2022-2023 की विकासखंड की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों का उदाहरण देकर नौ थीम को समझाया। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स के प्रथम संस्करण के प्रसार और द्वितीय संस्करण के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए प्रोजेक्टर से ऑनलाइन विभागीय प्रपत्र के प्रश्नों पर चर्चा कर भरना सिखाया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सचिव रवि प्रभाकर, खंड प्रेरक अमित सक्सेना आदि का विशेष सहयोग रहा है। प्रशिक्षण में एडीओ कृषि अमित कुमार, ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, पंचायत सहायक, विभिन्न सहयोगी विभागों के फ्रंटलाइन कार्यकर्ता आशा, आंगनबाड़ी आदि ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के समापन पर ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र गंगवार ने राज्य प्रशिक्षकों सहित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!