
पलिया, तिकुनिया और लखीमपुर में बस कंडक्टर-ड्राइवरों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी। निजी बस यूनियन ने ऑटो चालकों के अवैध संचालन के खिलाफ आंदोलन छेड़ा।
मांग: बस अड्डे पर ऑटो की एंट्री रोकी जाए और प्रशासन सख्ती से नियम लागू करे।
सुबह से बस अड्डों पर फंसे यात्री, स्कूल और अस्पताल जाने वालों को भी दिक्कत।