
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज गाजीपुर
गाजीपुर। सदर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को मध्य प्रदेश के भोपाल जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व सदर क्षेत्र की एक किशोरी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद किया और उससे पूछताछ की। किशोरी ने अपने बयान में अपहरण और दुष्कर्म की आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए नामजद मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस को छानबीन में पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के बेरसिया थाना क्षेत्र के बर्रीछोड़ खेड़ा गांव में छिपा हुआ है। सदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे धर-दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जगदीश राम पुत्र लाला राम के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस पूरी गंभीरता से काम कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।