A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

जिला स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न — कुल 20890 छात्र/छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण की मिली स्वीकृति*

जिला स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न — कुल 20890 छात्र/छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण की मिली स्वीकृति*

आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को जिला स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने की। बैठक में जिले के संबंधित पदाधिकारियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा-8 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अल्पसंख्यक / पिछड़ा वर्ग के पात्र छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण हेतु अनुमोदित सूची प्रस्तुत की गई।

आदिवासी कल्याण आयुक्त, झारखंड, रांची के पत्र के आलोक में प्राप्त सूची का गहन परीक्षण प्रखंडवार किया गया। कुल 20890 छात्र/छात्राओं के नाम को अनुमोदन प्राप्त हुआ, जिसमें दुमका जिला के सभी प्रखंडों से पात्र विद्यार्थियों की संस्तुति की गई।

प्रमुख आँकड़े इस प्रकार हैं:

🔹 छात्र – 11200

🔹 छात्राएँ – 9690

🔹 प्रमुख प्रखंडों में उच्च संख्या – शिकारीपाड़ा (3428), रामगढ़ (3062), काठीकुंड (2862)

इसके अतिरिक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जामा द्वारा 2023-24 एवं 2024-25 के लिए छूटे हुए कुल 17 छात्र/छात्राओं की सूची को भी अनुमोदन प्राप्त हुआ।

बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों को निर्देश दिया कि साइकिल वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी, समयबद्ध और नियमबद्ध ढंग से सुनिश्चित की जाए, ताकि पात्र विद्यार्थियों को समय पर लाभ मिल सके।

 

Back to top button
error: Content is protected !!