
शारीरिक शिक्षक संघ भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष पद पर कैलाश चंद खटीक को और जिला उपाध्यक्ष पद पर शाहपुरा निवासी विजय गुर्जर को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। उनके चयन पर जिलेभर के शारीरिक शिक्षकों में हर्ष की लहर है। सभी ने दोनों पदाधिकारियों को हार्दिक बधाइयाँ दीं और उनके नेतृत्व में संघ को नई ऊँचाइयों तक पहुँचने की कामना की।
कैलाश चंद खटीक, जो लंबे समय से संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय रहे हैं, ने अध्यक्ष पद ग्रहण करने के पश्चात सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे संघ को मजबूत बनाने तथा शिक्षकों के हितों की रक्षा हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
वहीं विजय गुर्जर, जो वर्षों से शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान दे रहे हैं, ने उपाध्यक्ष पद पर चयन को सौभाग्य बताते हुए कहा कि वे संघ की मर्यादा बनाए रखते हुए शारीरिक शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा और क्षेत्र में खेलों के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।
समारोह में जिलेभर से आए शारीरिक शिक्षकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाइयाँ दीं और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।