
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
समाचार विवरण:
बरेसर। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को अवैध असलहे के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार लेकर नसीरूद्दीनपुर पुलिया के पास घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई उमाशंकर सरोज ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चेकिंग अभियान शुरू किया।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसकी कमर से एक अवैध कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए युवक ने अपना नाम हरिओम जायसवाल पुत्र रमाकांत जायसवाल निवासी चकजैनब, बरेसर बताया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज गाजीपुर