
Illegal Coal Mining in Dhanbad: समाजसेवी विजय झा ने जताई थी दुर्घटना की आशंका, सरयू राय संग पहुंचकर लिया घटनास्थल का जायजा
कोयलांचल में धड़ल्ले से चल रहे अवैध कोयला खनन पर वर्षों से सवाल उठाते आ रहे समाजसेवी सह बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा की चेतावनी बुधवार को सच साबित हो गई। बाघमारा थाना क्षेत्र के केशरगढ़ा जमुनिया नदी के पास मंगलवार शाम हुए चाल धंसने की दुर्घटना में कई मजदूर मलबे में दब गए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। बुधवार को जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के साथ विजय कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचे और अवैध उत्खनन की भयावह स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन की निष्क्रियता और राजनीतिक उपेक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि – “हम वर्षों से कोयलांचल में चल रहे इस मौत के धंधे को रोकने की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। यह हादसा कोई आकस्मिक नहीं बल्कि लापरवाही की देन है।अवैध उतखनन के दौरान होने वाली दर्दनाक घटनाओ मे गरीब मजदूर जो अक्सर आप की ही बिरादरी और आप की पार्टी के समर्थक होते है अपनी जान गवां देते हैं इन मौतो पर क्या आप का मन विचलित नहीं होता? ऐसी घटनाओं के बाद सफेदपोश कोयला तस्कार इतनी निर्ममता से उतखनन स्थल की भराई करवा देती हैँ ताकि मृतकों की लाशें तक मिट्टी में दफ़न हो जाती हैँ l उनके परिवार वाले आख़री बार अपनों का चेहरा भी नहीं देख पाते यह कितना ह्रदयविदारक है कि इंसानियत का इस तरह पोस्टमार्टम कर दिया जाता हैँ और अधिकारियो कि मिली भगत से ऐसी घटनाओं को महज़ अफवाह करार दें दिया जाता है l पैसों कि ताकत से मृतकों के परिजनों का मुंह बंद कर दिया जाता हैँ फिर अगले ही दिन आप के समर्थक उसी अवैध उतखनन के धंधे में लिप्त हो जाते हैँ l पड़ोस की मौत का मातम को देख कर भी पेट की भूख और गरीबी के आगे झुककर लाचार माँ बाप अपने जिगर के टुकड़े को उसी मौत के जाल में जाने कि इजाजत दें देते हैँ l यह कितना दुख कि बात हैँ कि गरीबी और लाचारी इंसान को इस हद तक बेबस कर देती हैँ l आदरणीय आखिर कब तक जागेगा आपका ज़मीर? कब इन गरीबों की चीखें आपतक पहुंचेगी? कब रुकेगा यह अमानवीय सिलसिला? इन मासूम ज़िन्दगीयों के लिए इन बेबस परिवारों के लिए कृपया कुछ करने कि कोशिश करें l