
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा विशुनपुरा से: थाना क्षेत्र के पतिहारी गाँव में एक बालू लदा ट्रक के अनलोड करने के क्रम में बिजली पोल से टकराने से गांव के ही एक युवक की मौत हों गई।जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
समाचार के अनुसार पतिहारी गांव निवासी मुख़्तार अंसारी का बालू अनलोड कर निकल रहे ट्रक( ट्रेलर) CG 15 / EB 40 23 ट्रेलर एक बिजली के पोल से टकरा कर गांव के युवकों के ऊपर गिर गई। जिससे पतिहारी गाँव के फैज़ान अंसारी और जमजम अंसारी को गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे तत्काल ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल वंशीधर नगर भेजा गया।जहाँ 20 वर्षीय युवक फैज़ान की मौत हो गई।वही जमजम अंसारी घायल बताया जा रहा है।घटना गुरुवार के करीब 12:00 बजे दोपहर की है।ग्रामीणों के अनुसार गनीमत रही कि उस समय कुछ देर के लिए बिजली कटी हुई थी नहीं तो कोई बड़ी घटना को टाला नही जा सकता था।मालूम हो कि उक्त ट्रक में बिहार के दाऊदनगर से बालू लोड कर पतिहारी लाया गया था।जिसको अनलोड करते वक्त हादसा हुआ।सूचना पर विशुनपुरा अंचलाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार,इंस्पेक्टर रत्न कुमार सिंह, थाना प्रभारी राहुल सिंह ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।इस बीच युवक की मौत की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने श्री बंशीधर नगर विशुनपुरा मार्ग को जाम कर दिया गया।ग्रामीण दोषियों को कड़ी सजा देने एवं मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। मौके पर प्रमुख दीपा कुमारी, अजय पाल, झामुमो नेता माणिक सिंह,सुधीर सिंह,सहित ग्रामीण सद्दाम अंसारी, शेखावत मियां, ईशराफील अंसारी, आलम बाबू , ग्यासुद्दीन अंसारी प्रशांत विश्वास, अशफाक अंसारी, जलील अंसारी, मखरब अंसारी, औरंगज़ेब अंसारी, असगर अंसारी, तोहिद अंसारी, लूकमान अंसारी, राजू अंसारी, वासी अंसारी, खुशबु अंसारी, एकलाख अंसारी, ग़ुलाम अंसारी, हज़रत अंसारी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थिति थे।वही शाम छह बजे सड़क जाम ट्रक मालिक के द्वारा मृतक के परिजनों को पचास हजार नगद मुआवजा एवम घायल को इलाज तथा एक लाख दूसरे दिन देने के बात ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.