
आगरा के अछनेरा में नगर पालिका की महिला सभासद ने पुलिस पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है. जानकारी अनुसार महिला सभासद रानी अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई थी
पुलिस ने उन्हें रिपोर्ट आगरा थाने में दर्ज कराने को कहा.जब महिला द्वार पुलिस से जब कारण पूछा तो पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की और मारपीट की. महिला जब अन्य लोगों के साथ विरोध करने थाने पहुंची तो पुलिस ने उनके साथ आए लोगों से भी बदसलूकी वह मारपीट की. पुलिस ने सभी को जेल में बंद करने की धमकी देकर भगा दिया.
इस घटना से नाराज नगर पालिका के कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं. वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. पीड़ित महिला की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों को या तो सस्पेंड किया जाए या वे माफी मांगें.
पुलिस की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है.