
गोविंदपुर:- गोविंदपुर के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें भी स्मार्ट फीडर की सुविधा मिलने जा रही है। शुक्रवार को गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान ने फीता काटकर इस बहुप्रतीक्षित फीडर का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
बिजली विभाग के जेई भरत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गोविंदपुर पावर हाउस से गोविंदपुर बाजार को समर्पित एक नया फीडर चालू किया गया है। इस फीडर में फिलहाल केवल 25 गांवों को शामिल किया गया है, जबकि पहले 75 गांव जुड़े हुए थे। इससे पहले एक ही लाइन पर अधिक लोड होने की वजह से बार-बार फॉल्ट और ट्रिपिंग की समस्या आती थी।
वहीं, क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल ककोलत को ध्यान में रखते हुए ‘ककोलत फीडर’ नामक एक नया फीडर अलग से शुरू किया गया है। इसमें करीब 50 गांवों को जोड़ा गया है। यह पहल न केवल स्थानीय बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाएगी, बल्कि ककोलत जैसे पर्यटन स्थलों को स्थायी और बेहतर बिजली व्यवस्था प्रदान करेगी।
गोविंदपुर मार्केट फीडर को आगामी दो से तीन महीनों में और छोटा किया जाएगा। इससे स्थानीय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और भी अधिक स्थिर हो सकेगी। जेई भरत शर्मा ने बताया कि छोटे-छोटे फीडरों से किसी भी प्राकृतिक आपदा या तकनीकी खराबी के दौरान फॉल्ट लोकेट करना आसान हो जाएगा और मरम्मत कार्य भी जल्दी संभव होगा।
लंबे समय से गोविंदपुर के लोगों की यह मांग रही थी कि उन्हें बाजार क्षेत्र के लिए अलग और समर्पित बिजली फीडर मिले। अब जब यह सुविधा शुरू हो गई है, तो इससे बाजार क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में गुणवत्ता और निरंतरता सुनिश्चित की जा सकेगी। लोगों ने इस पहल के लिए विधायक और बिजली विभाग का आभार व्यक्त किया। गोविंदपुर पावर हाउस में पहले से दो ट्रांसफार्मर मौजूद है एक 3 एमवीए का तो दूसरा 5 एमवीए का परंतु टोटल कैपेसिटी 8.15 एमवीए का जो अधिक है वहीं जल्द ही तीसरा ट्रांसफार्मर 5 एमवीए का गोविंदपुर पावर हाउस में लग जाने से और भी राह आसान हो जाएगा. जेई भरत शर्मा ने बताया कि अभी अकबरपुर से 33 हज़ार बिजली की सप्लाई पावर हाउस में मिल रही है वहीं कुछ ही दिनों में एक दूसरा नेमदरगंज से जुड़ जाने पर गोविंदपुर क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली मिलने चालू हो जाएगी.
इस नई शुरुआत के साथ गोविंदपुर ने एक और कदम स्मार्ट ऊर्जा व्यवस्था की ओर बढ़ाया है, जो आने वाले समय में विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.