A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछिंदवाडाजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

*3100 रूपए समर्थन मूल्य में खरीदा जाए किसानों की धान: आम आदमी पार्टी ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, की मांग*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

मंडला MP हेमंत नायक

Madhya Pradesh news:-मण्डला किसानों के हितों की रक्षा और उनके उचित मूल्य पर धान की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बुधवार को पार्टी के जिला पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए धान के समर्थन मूल्य को 3100 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग की है। जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि सरकार ने चुनाव से पहले यह वादा किया था कि वह किसानों की धान की फसल को 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगी। लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद यह वादा अब तक अधूरा है, जिस कारण किसानों में निराशा है।

पंकज सोनी ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा सरकार ने धान के लिए 3100 रुपए और गेहूं के लिए 2700 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य देने का वादा किया था। किसानों का कहना है कि सरकार को अपने इस वादे को पूरा करना ही होगा क्योंकि यह किसानों के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जब वादा किया गया था तब यह सीधे समर्थन मूल्य पर बिक्री की बात थी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

मण्डला जिले में वर्तमान समय में खरीफ सीजन चल रहा है, और इस जिले में धान की फसल प्रमुखता से की जाती है। जिले के अधिकांश किसान बड़े पैमाने पर धान की खेती करते हैं। इस साल बारिश देर से हुई थी, जिसके कारण रोपाई का काम भी देरी से हुआ। अब धान की फसल अपने अंतिम चरण में है, और किसानों को उम्मीद है कि सरकार अपने वादे को निभाएगी और इस बार धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 3100 रुपए करेगी।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें शिशु सिंधु भलावी, नवीन राजपूत, सुनील पटेल, राजेश महोबिया, गौरव सोनी, सतीश यादव, राकेश, सुश्री रोशनी, देवेंद्र पुषाम, अर्पित नंदा, रोहित पटेल और जिला कार्यालय प्रभारी नितिन झरिया शामिल थे। इन सभी ने एक स्वर में सरकार से किसानों के समर्थन में यह मांग रखी कि वह अपने किए गए वादे को निभाए और धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए।

किसानों के समर्थन में यह ज्ञापन इस बात का प्रतीक है कि अगर सरकार अपने वादे से मुकरती है, तो उसे किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!