वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़🌐
मंडला MP हेमंत नायक✍️
Breaking news:–मध्यप्रदेश के मंडला जिले में कांग्रेस और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने मिलकर आबकारी विभाग और शराब ठेकेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आरोप है कि आबकारी विभाग और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से शहर में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है।
**एनएसयूआई का प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपा**
एनएसयूआई के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ एक विशाल रैली निकाली गई, जिसमें कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नर्मदा नदी के तट पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद, विभाग और ठेकेदारों के बीच साठगांठ के चलते अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है।
**आरोप और चेतावनी**
प्रदर्शनकारियों ने आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि विभाग केवल ठेकेदारों के इशारे पर काम कर रहा है और अवैध गतिविधियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 28 नवंबर तक शराब और मांस की अवैध बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई, तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ नेताओं के मंडला दौरे के दौरान प्रशासन और ठेकेदारों की मिलीभगत का पूरा चिट्ठा उन्हें सौंपा जाएगा।
**प्रशासन का आश्वासन**
दूसरी ओर, जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।