latest hindi news

  • शेखपुरा न्यायालय, का कामकाज अब 10:00 बजे से चलेगा, मानसून के आगमन पर लिया गया निर्णय

    📠 शेखपुरा/ शेखपुरा न्यायालय/ न्यायालय का कामकाज नियमित रूप से 10:00 से : शेखपुरा जिले में पढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए न्यायालय का कार्य मॉर्निंग सत्र से किया जा रहा था. परंतु अब न्यायालय का मॉर्निंग छात्र शनिवार को समाप्त हो गया. इसके बाद आज से न्यायालय का कामकाज नियमित रूप से 10:00 से संचालित किया जाएगा. बताते चले की जिले में मानसून का आगमन हो चुका है और जिले में धीरे-धीरे बारिश भी जोर पकड़ने लगा है.
    * आपको बताते चले की मौसम में ठंडक आ गई है. गौरतलब हॉकी आमतौर पर अप्रैल से पहले सोमवार से जून तक अंतिम तक कोर्ट मॉर्निंग सातवें संचालित किया जाता था. लेकिन इस बार यहां मॉर्निंग सत्र में मई के प्रथम सप्ताह से शुरू किया गया था। इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय ने जिला जज को अधिवक्ता संघ के साथ विमर्श कर मॉर्निंग सत्र करने का निर्देश दिया गया था।
    * दरअसल शुरू में संघ ने मॉर्निंग सत्र नहीं करने की सलाह दी थी. लेकिन बाद में भीषण गर्मी के चलते जिसमें जिले का अधिकतम तापमान लगातार 44 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास बने रहने के कारण मॉर्निंग करने का आग्रह जिला जज से अधिवक्ता संघ ने किया था. इसके बाद आज से दोबारा कोर्ट में न्याय कार्य सुबह 10:00 से किया जाना शुरू किया गया.
    📠 इसे भी पढ़ें : बरबीघा में एक्सिस बैंक से 25 मिनट में 28 लाख रुपए की लूट मैनेजर के सिर पर बंदूक तानी, फिर लाकर खुलवाया.

  • शेखपुरा के जमालपुर मोहल्ले में बाइक और साइकिल की टक्कर में तीन घायल, शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र की घटना, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

    📠शेखपुरा/ नगर थाना क्षेत्र जमालपुर मोहल्ले/ बुलेट और साइकिल के बीच टक्कर : शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र में जमालपुर मोहल्ले में बुलेट और साइकिल के बीच टक्कर होने से तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायल युवकों को सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया। जहां घायलों की पहचान जमालपुर मोहल्ला निवासी शशि पंडित के बेटे कन्हैया कुमार, दिन पंडित के बेटे कन्हैया कुमार अनिल मांझी के बेटे करण कुमार के रूप में की गई है।

    📠 इसे भी पढ़ें बेटी के ससुराल वालों ने की मारपीट 7 घायल।

    * बताते चले कि घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार धीरज कुमार और कन्हैया कुमार बुलेट बाइक पर सवार होकर शादी का निमंत्रण कार्ड पहुंचाने शेखोपुर सराय स्थित एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान शेखपुरा- शेखोपुर सारी मुख्य सड़क पर लक्ष्मी स्थान जमालपुर के पास बुलेट और बाइक के बीच टक्कर हो गई।
    * दरअसल वही मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर घटना में घायल धीरज कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
    📠 इसे भी पढ़ें : जानलेवा हमले में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हथे…

  • वर्दी में रेल बनाकर बुरी फसी बिहार पुलिस की महिला सिपाही, पति और देवर सन्ग पहुंच गई हवालातl

    पटना: रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना आजकल लोगों का शगल बन गया है। इसमें कोई पीढ़ी पीछे नहीं है। यहां तक कि पुलिस कर्मी भी वर्दी के साथ रील्स बनाने से बाज नहीं आते जबकि कई बार कार्रवाई हो चुकी है। फिर भी ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं। ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से है जहां महिला सिपाही को रील्स बनाने के चक्कर में जेल जाना पड़ गया।

    वर्दी में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के शौक और सभ्यता द्वार के पास एक लड़की से मारपीट करना महिला सिपाही को महंगा पड़ गया। गांधी मैदान थाने की पुलिस ने महिला सिपाही के साथ उसके पति और देवर को गिरफ्तार किया है। महिला सिपाही नालंदा जिला बल में तैनात है। गांधी मैदान के थानेदार सीताराम प्रसाद ने बताया कि आरोपित महिला सिपाही उसके पति और देवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की छानबीन में जुट गई है।

    पिटाई की पीड़िता सिम्पी सिंह ने घटना को लेकर बताया कि महिला सिपाही अमृता कुमारी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। उसे डिलीट करने के लिए उससे गुहार लगा रही थी, लेकिन वह अनसुना करती रही। गुरुवार को महिला सिपाही पति अजीत कुमार व कथित देवर नीरज कुमार के साथ मिल गई। उसने जब उसे वीडियो डिलीट करने को कहा तो सिपाही धौंस जमाने लगी। विरोध किया तो उसका पति और देवर बदसलूकी के साथ ही मारपीट करने लगे। इस घटना की शिकायत थाने में की।

    इस संबंध में थानेदार सीताराम प्रसाद ने बताया कि सिपाही अमृता कुमारी, उसके पति और देवर पूर्वी चम्पारण के रहने वाले हैं। महिला सिपाही वर्दी में वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती है। इसी क्रम में एक लड़की का बिना बताए ही उसका वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया था। पीड़िता ने डिलीट करने को कहा तो मारपीट और छेड़खानी की गई। यह एक अपराध है जिसे लेकर कार्रवाई की गई है।

  • शेखपुरा में पहाड़ उत्खनन के दौरान 40 से 50 फीट तालाब में तब्दील गड्ढे में डूबने से हुई बच्चों की मौत, दूसरे दिन भी नहीं मिला शव।

    * शेखपुरा/ पहाड़ उत्खनन के दौरान/ बच्चों की डूबने से मौत/ दूसरे दिन भी नहीं मिला शव : शेखपुरा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है की पहाड़ उत्खनन के दौरान 40 से 50 फीट तालाब में तब्दील गड्ढे में डूबने से हुई बच्चों की मौत कि दूसरे दिन भी शव को गोताखोरों के द्वारा बरामद नहीं किया जा सका। बताते चले कि गुरुवार को बच्चों की शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीमको बुलाया गया।जिसके द्वारा भी काफी खोजबीन किया गया लेकिन असफल रहे। इस घटना के बाद परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।
    * बताते चले कि वही बच्चों की डूबने एवं शव बरामद नहीं होने की सूचना पर लोजपा के जिला अध्यक्ष इमाम का जाल घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मृतक के आश्रितों के आंसू भी पोछे। इमाम गजली ने कहा कि पहाड़ कंपनियों द्वारा धरती का सीन चढ़कर पत्थर निकाल लिया है। जिस जगह-जगह 100 से 150 फीट गड्ढे हो गए हैं और बारिश का पानी जमा होने के कारण वह तालाब में तब्दील हो गया है। जिससे अक्सर यहां घटनाएं घटित होते रहती।
    * आपको बताते चलें कि उन्होंने कहा कि कायदे से गड्ढे को चारों तरफ से बैरिकेटिंग किया जाना चाहिए था. लेकिन इसको लेकर ना तो जिला प्रशासन और ना ही पहाड़ कंपनियां दिलचस्पी दिखा रही है. बुधवार को शेखपुरा नगर क्षेत्र के पथरेटा गांव में घटित घटना के बाद पूरे गांव मेंमातम छाया हुआ है।पहले दिन कई घंटे के मशक्कत के बाद भी देर शाम तक बच्ची का शव प्रशासन खोज नहीं पाया। बताते चलें कि 15 वर्षीय निरांशु कुमार के पिता ने नहीं इसको करने बताया कि उसके पुत्र घर से खेलने के लिए निकला था। शाम 3:00 तक नहीं लौटा तो उसके दोस्त से जाकर पूछताछ किया तो कहा कि पहाड़ के गद्दा में स्नान करने के लिए गया है।
    * इसे भी पढ़ें : पटना से आई जीविका की टीम ने आर टी से किया औचक निरीक्षण।

  • बिहार में बकरी चराने से मना करने से नाराज होकर दबंगों ने किया किशान को तलवार से कांटा, जांच में जूटी पुलिस।

    बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में खेत में बकरी चराने से मना करने से नाराज होकर दबंगों ने एक किसान को तलवार से काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में किसान को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव की है.

    घायल किसान की पहचान जयरामपुर गांव के रहने वाले जगदीश रजक के रूप में की गई है. घायल किसान जगदीश रजक ने बताया है कि गांव के ही रहने वाले दबंग व्यक्ति के द्वारा जबरन मेरे खेत में बकरी चराने के लिए छोड़ देता था. उन्होंने बताया कि खेत में लगे फसल को बकरी के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया.

    उन्होंने बताया कि लगातार दबंग पड़ोसी के द्वारा जबरन खेत में बकरी छोड़कर फसल को क्षतिग्रस्त कर दिया करता था. फिर से दबंग के द्वारा जबरन एक बार खेत में बकरी चरने के लिए छोड़ दिया. उन्होंने आगे बताया कि जब बकरी चराने से मना किया तो इसी से नाराज होकर दबंग पड़ोसी तलवार और भला लेकर आया हमला कर दिया.

    इस हमले में किसान जगदीश रजक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में किसान को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाजरत है. फिलहाल इस घटना की सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को लगी मौके पर भगवानपुर थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

  • बिहार में फिर एक पत्रकार की हत्या, शरीर और गर्दन पर चाकू से किए गए कई बार, मामला मुजफ्फरपुर का।

    बिहार /मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है। मंगलवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक पत्रकार की चाकुओं से गोद कर उनकी हत्या कर दी। यह घटना उनके घर के पास ही हुई है। घटना मनियारी थाना क्षेत्र के मारीपुर की है। मृतक पत्रकार की पहचान शिवशंकर झा के रूप में की गई है।

    घेरकर किया चाक़ू से हमला
    घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि मंगलवार की देर रात शिवशंकर झा अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी अचानक अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर चाकु से हमला कर दिया। इससे पहले कि वह संभलते, तबतक अपराधियों ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पत्रकार शिवशंकर झा को घटनास्थल से उठाकर एसकेएमसीएच पहुंचाया, जहां डाक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिर पुलिस ने घटना की सूचना उनके घर वालों को दी। जानकारी मिलने पर उनके घरवाले भी अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद पूरा अस्पताल परिसर परिजनों की चीख पुकार से गूंजने लगा। वही घटना को लेकर पत्रकार में आक्रोश व्याप्त है।

    पत्रकार का मोबाइल है गायब, जांच में जुटी पुलिस
    घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिली कि एक व्यक्ति को अपराधियों ने चाकु से हमला करके घायल कर दिया गया है। जिसके बाद वो लोग वहां पहुंचे और घायल शख्स को अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि बाद में पता चला कि मृतक पत्रकार शिवशंकर झा हैं। घटना के बाद पुलिस आगे कि जांच में जुट गई है। पुलिस का यह भी कहना है कि घटनास्थल से पत्रकार का फोन भी गायब है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • अल्फारिया हॉस्पिटल में मेडिकल सर्विस सोसाइटी द्वारा एक CME ( continuing medical education) का आयोजन किया गया

    जिसमें बाल रोग विशेषग डॉक्टर इत्तेहाद आलम द्वारा बच्चों मे पोषण की कमी बच्चों माँ का दूध पिलाने के फायदे बा छोटे बच्चों के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दी ।


    डॉक्टर संजीदा आलम महिला चिकित्सक ने मरीजों के प्रति व्यभार वा साफ सफाई की व्यवस्था के बारें मेे जानकारी दी ।

    महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राबिया शकील ने हाइज़ीन वा हैंड वास वा महिलाओ मे प्रशव से पहले वा प्रशव के बाद खान पान पोषण वा देख रेख की जानकारी दी

     

    डॉक्टर सबीह खान vice president (mss) ने MSS (medical service socyty)
    का introduction karaya बच्चों मे ईम्युनिटी से सम्बंधित जानकारी व मरीजों का गलत तरह से इलाज ना हो मरीजों के साथ लुटपात ना हो ।

    गौरव कुमार सीनियर स्टॉफ ने आग लगने से सम्बन्धित बचाव सावधानी वा सम्पूर्ण जानकारी दी ।

    जिसमे डॉक्टर इत्तेहाद आलम डॉक्टर संजीदा आलम डॉक्टर राबिया शकील डॉक्टर सबीह खान डॉक्टर गुलाम मुस्तफा डॉक्टर विकास भगेल गौरव कुमार इसराइल अली जावेद अख्तर सुबोध यादव वा अन्य पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

  • दांतारामगढ़ उपखण्ड अधिकारी ने भू माफियाओं पर की त्वरित कार्रवाई

    सीकर. उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ गोविंद सिंह भींचर ने बताया कि उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रलावता के राजस्व ग्राम जीणमाता के आसपास पिछले कुछ समय से भू माफियाओं एवं अन्य लोगों द्वारा पत्थर डालकर, दीवार व निर्माण कर अतिक्रमण करने की कोशिश की गई थी। समस्त अतिक्रमण व निर्माण रात्रि के समय में चोरी—छुपे पिछले एक सप्ताह में किया जाना पाया गया, जिस पर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के निर्देशों की पालना में उपखण्ड प्रशासन ने त्वरित व सक्रिय कार्रवाई करते हुए गुरूवार को उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ के नेतृत्व में तहसीलदार दांतारामगढ़ व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा समस्त वन विभाग एवं चारागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मौके से हटाया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा चारदीवारी व निर्माण कार्य कर कब्जा किया गया जिसे मौके पर ही तोड़ा गया तथा कुछ व्यक्तियों ने अवैध निर्माण करने की कोशिश की गई जिसे भी तोड़ा गया तथा एक व्यक्ति द्वारा मौके पर टांका बनाकर किए गए अतिक्रमण को मौके पर ही तोड़ा जाकर भरवाया गया। इस दौरान तहसीलदार दांतारामगढ़ महिपाल सिंह राजावत, थानाधिकारी जीणमाता लीलाधर, वन विभाग के रेंजर सुमेर सिंह के साथ राजस्व व वन विभाग के कर्मचारी, पुलिस जाब्ता उपस्थित थे। उपखण्ड प्रशासन द्वारा सक्रिय रहकर की गई कार्रवाई से चारागाह एवं वन विभाग की भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को समय से पहले ही बचा लिया गया।

  • भीम आर्मी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजाराम माथुर ने किया जनसंपर्क

    सुनील कुमार गौतम की रिर्पोट………

    बीसलपुर ……..भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश कर्यकारिणी सदस्य राजाराम माथुर  ग्राम पंचायत लोहिचा एवं बरदहा में किया जनसंपर्क जिसमे बहुजन समाज के महापुरुषों की विचारधारा से अवगत कराया इसी मौके पर भीम आर्मी पीलीभीत के जिला अध्यक्ष सौरभ भारतीय एवं जिला उपाध्यक्ष फराज शेख, जिला महासचिव सोनपाल परदेसी आदि कार्यकर्ता मौजूद

  • ग्राम सेवा सहकारी समितियों में खरीफ फसल के लिए अल्पकालीन ऋण वितरण की समीक्षा बैठक आयोजित*

    जोधपुर, 20 जून । दी जोधपुर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय में गुरूवार जोधपुर, फलोदी एवं जोधपुर ग्रामीण तीनों जिलों में कार्यरत ग्राम सेवा सहकारी समितियों में खरीफ फसल के लिए अल्पकालीन ऋण वितरण की समीक्षा की गयी।

    प्रबन्ध निदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बैंक की आउ, बिलाडा, पीपाड, फलोदी, भोपालगढ, औसियां, बालेसर, बावडी, सोजतीगेट, पावटा, शेरगढ, बाप, लूणी, तिवंरी, मथानिया, देचू एवं लोहावट 17 शाखाओं एवं उनके क्षेत्र में स्थित 300 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से अब तक 79 हजार 500 कृषकों को 487.07 करोड़ का ऋण वितरण कर दिया गया है।

    उन्होंने बताया कि ऋण वितरण में पारदर्शिता के लिये समस्त ऋण वितरण सदस्यों के बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से किया जा रहा है। सभी पात्र कृषक जिनकी अल्पकालीन साख सीमा स्वीकृत है उनके द्वारा समिति माध्यम से राज्य सरकार द्वारा बनाये गये एफआईजी पोर्टल के माध्यम से ऋण आवेदन कर राशि प्राप्त की जा सकती है जिसका आहरण उनके द्वारा एटीएम, एफआईजी एवं शाखा के माध्यम से किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि समय पर चुकारा करने वाले कृषकों तथा जिन कृषकों की ऋण चुकाने की अन्तिम तिथि 30 जून है उनको प्राथमिकता के आधार पर वसूली करते हुए नवीन फसल के लिए ऋण देने के लिए समिति व्यवस्थापकों एवं शाखा प्रबन्धकों को पाबन्द किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!