A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेजोधपुर राजस्थान

ग्राम सेवा सहकारी समितियों में खरीफ फसल के लिए अल्पकालीन ऋण वितरण की समीक्षा बैठक आयोजित*

*जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण तथा फलोदी जिलो में ग्राम सेवा सहकारी समितियों में खरीफ फसल के लिए अल्पकालीन ऋण वितरण की समीक्षा बैठक आयोजित*

जोधपुर, 20 जून । दी जोधपुर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय में गुरूवार जोधपुर, फलोदी एवं जोधपुर ग्रामीण तीनों जिलों में कार्यरत ग्राम सेवा सहकारी समितियों में खरीफ फसल के लिए अल्पकालीन ऋण वितरण की समीक्षा की गयी।

प्रबन्ध निदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बैंक की आउ, बिलाडा, पीपाड, फलोदी, भोपालगढ, औसियां, बालेसर, बावडी, सोजतीगेट, पावटा, शेरगढ, बाप, लूणी, तिवंरी, मथानिया, देचू एवं लोहावट 17 शाखाओं एवं उनके क्षेत्र में स्थित 300 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से अब तक 79 हजार 500 कृषकों को 487.07 करोड़ का ऋण वितरण कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि ऋण वितरण में पारदर्शिता के लिये समस्त ऋण वितरण सदस्यों के बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से किया जा रहा है। सभी पात्र कृषक जिनकी अल्पकालीन साख सीमा स्वीकृत है उनके द्वारा समिति माध्यम से राज्य सरकार द्वारा बनाये गये एफआईजी पोर्टल के माध्यम से ऋण आवेदन कर राशि प्राप्त की जा सकती है जिसका आहरण उनके द्वारा एटीएम, एफआईजी एवं शाखा के माध्यम से किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि समय पर चुकारा करने वाले कृषकों तथा जिन कृषकों की ऋण चुकाने की अन्तिम तिथि 30 जून है उनको प्राथमिकता के आधार पर वसूली करते हुए नवीन फसल के लिए ऋण देने के लिए समिति व्यवस्थापकों एवं शाखा प्रबन्धकों को पाबन्द किया गया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!