A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

श्री मति शोभावती देवी इण्टर कालेज का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

टापरो ने लहराया अपना परचम

जौनपुर, शाहगंज: श्रीमती शोभावती देवी इंटर कॉलेज, रघुनाथपुर, घाटमपुर, सुल्तानपुर ने शैक्षिक उत्कृष्टता की मिसाल कायम करते हुए वर्ष 2024-25 के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपने कुशल और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई स्कूल में अधिकतम 91.15% और इंटरमीडिएट में 85% अंक प्राप्त कर अपने परिवार और कॉलेज का नाम रोशन किया।टॉपरों की सूची
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपरों ने अपनी मेहनत और लगन से उत्कृष्ट अंक हासिल किए। टॉपरों में शामिल हैं:रागिनी: 91.15%रिशु यादव: 88.83%देवेश मौर्या: 87.83%शशि: 83.33%शालू राजभर: 81.83%अंकित: 84%सपना: 82.80%निशांत: 78.40%कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों की ओर से बधाई
कॉलेज की निदेशक श्रीमती ऊषा दुबे (पूर्व प्रधान), प्रबंधक डॉ. जे.पी. दुबे, प्रधानाचार्य श्री अलख निरंजन पांडेय, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती रागिनी सिंह, वरिष्ठ सहायक श्री दीपक शर्मा, सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।यह उपलब्धि न केवल कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाती है, बल्कि क्षेत्र में शिक्षा के प्रति बढ़ते उत्साह को भी रेखांकित करती है। कॉलेज प्रशासन ने भविष्य में भी इसी तरह की सफलता दोहराने का संकल्प दोहराया है।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!