
साहिबगंज। राधानगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती से शादी का झांसा देकर यौन शौषण करने मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।इस संबंध में राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि पीड़िता युवती ने राधानगर थाना में शिकायत दर्ज करायी हैं। जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बतायी कि थाना क्षेत्र के पियारपुर हाजीटोला गांव के आफताब आलम ने उनसे शादी का झांसा देकर यौन शौषण किया है।इधर राधानगर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर थाना कांड संख्या 142/25 के तहत सुसंगत धाराओं में आफताब आलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। वही प्राथमिकी दर्ज होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आफताब आलम को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।