A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंडसरायकेला

सिनी : भुमिज मुंडा समाज ने मानाया सरहुल

 

सरायकेला खरसावां सिनी, क्षेत्र शर्माली में आदिवासी भूमिज मुंडा समाज के लोगों ने प्रकृति पर्व सरहुल महोत्सव का आयोजन बहुत ही उत्साह के साथ जोजो जाहेरा स्थल में मनाया, पारंपरिक बाजा गाजा के साथ आदिवासी समुदाय ने त्योहार का भरपूर आनंद लिया। इस दौरान जिला परिषद महोदया श्रीमती लक्ष्मी सरदार जी ने कहा कि हमसब को अपने हासा भाषा रीति-रिवाज परंपरा एवं सांस्कृति को बचाने तथा समाज के उत्थान के लिए एकजुट होकर इस प्रकार कार्यक्रम का आयोजन करते हुए समाजिक परिवर्तन लानी है, इसके लिए शिक्षा का होना भी अतिआवश्यक है। मौके पर सरायकेला के जिला परिषद महोदया श्रीमती लक्ष्मी सरदार जी,शंकु सरदार, सांसद प्रतिनिधि राहुल मोदी, कमलपुर पंचायत के मुखिया नंवकिशोर सरदार जी, समाज सेवी श्री सुरज मुखी, युवा मोर्चा दिवाकर सरदार, पूर्व मुखिया हरा सरदार, जागरूक युवा रामु सरदार, रंजीत सरदार,मोहन सरदार, एवं अनेक संख्या में समाज के बच्चे बड़े बुजुर्ग सम्मिलित थे।

 

 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!