
अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली मो 9170804072
रायबरेली : रायबरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेकाबू ट्रक ने भाई-बहन को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे से गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हाईवे पर जाम लगा दिया. मौके पर सीओ, तहसीलदार, सिटी मजिस्ट्रेट समेत कई अधिकारी पहुंच गए. उन्होंने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया.
हादसा हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज में रविवार की रात 9.30 बजे के आसपास हुआ. गंगागंज निवासी 13 वर्षीय सुमित और 12 वर्षीय लक्ष्मी सड़क किनारे से गुजर रहे थे. इस दौरान एक बेकाबू ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई. दोनों सगे भाई-बहन थे.
वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. हादसे की जानकारी पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई. दोनों भाई-बहन अपने ननिहाल में रहते थे. हादसे से गुस्साए लोगों ने रायबरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया. इससे कुछ ही देर में हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई.
घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज के सीओ प्रदीप कुमार, सदर तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी और सिटी मजिस्ट्रेट तुरंत मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत करने और जाम खुलवाने का प्रयास शुरू कर दिया. कुछ देर बाद लोगों को समझाकर जाम खुलवा दिया गया.
सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि यह एक दुखद सड़क दुर्घटना थी. इसमें भाई-बहन की जान चली गई. पुलिस परिजनों से बातचीत कर रही है. उनकी तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.