
अध्यापक ने परीक्षा के दौरान छात्र से कटवाया मुर्गा किया निलंबित
उदयपुर ब्यूरो चीफ/लिम्बाराम उटेर
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कोटड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावन क्यारा में कक्षा 9वी के छात्र राहुल पारगी से शिक्षक मोहनलाल डोडा द्वारा अंग्रेजी का पेपर दे रहा था जिस दौरान पेपर बीच में छुड़वाकर मुर्गा कटवा कर साफ करवाने का मामला सामने आया। जिस पर शिक्षा विभाग ने उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार की रिपोर्ट के अनुसार शिक्षक को मुर्गा कटवाने का दोषी मानते हुए निलंबित किया गया। निलंबन काल में मोहनलाल डोडा शिक्षक का केंद्र मावली किया गया।