A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceInsuranceअन्य खबरेउत्तर प्रदेशउत्तराखंडओढीशाकर्नाटककृषिक्राइमक्रिकेटखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यखेलगुजरातचित्त्तोरगढ़छत्तीसगढ़झारखंडटेक्नोलॉजीतमिलनाडु ताज़ा खबरतेलंगनादेशधार्मिकनई दिल्लीपंजाबबिहारमध्यप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रमौसमराजनीतिराजनीति और प्रशासनराजस्थानराम मंदिर अयोध्यालाइफस्टाइलवन और पर्यावरणवर्ल्डकप 2023वर्ल्डवार- 3विदेशव्यापारशिक्षासबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और श्रमिक अधिकारस्थानीय समाचारहरियाणाहिमाचल प्रदेश
Trending

डीएम गाजीपुर ने किया पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा


जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता मे पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुइ। बैठक मे जिलाधिकारी विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक वेण्डर बढाकर इस योजना मे पोर्टल के माध्यम से प्राप्त अवेदनो को पूर्ण किया जायें। इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाये ताकि अधिक से अधिक लोगो को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके। बैठक मे जिलाधिकारी ने पी एम सूर्य घर योजना की विस्तृत जानकारी जानकारी देते हुए बताया कि पीएम सूर्य घर योजना, जिसे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसी योजना है जो घरों को छत पर सौर पैनल स्थापित करके मुफ्त बिजली प्रदान करती है. इस योजना का उद्देश्य घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करना, सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना, और बिजली की लागत में कमी लाना है। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत घरों को छत पर सब्सिडी वाले सौर पैनल स्थापित करके मुफ्त बिजली प्रदान की जाती है, जिससे उनकी बिजली लागत में काफी कमी आती है। सब्सिडी मे सौर पैनलों की लागत का कुछ हिस्सा सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में प्रदान किया जाता है। इस योजना मे पात्र होने के लिए आवेदक के पास एक घर होना चाहिए, जिसकी छत सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त हो, और आपके पास वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए.। इस योजना मे ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक पोर्टल चउेनतलंहींतण्हवअण्पद पर किये जा सकते हैं.। उन्होने बताया कि आवेदक पंजीयन के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर, ग्राहक का नाम, राज्य, जिला, बिजली वितरण कंपनी, उपभोक्ता खाता संख्या, बिजली बिल की प्रति, घर के रूफटॉप की तस्वीर, सौर स्थापना के लिए उपलब्ध अनुमानित क्षेत्र इत्यादि जानकारी सम्बंधित साइट पर अपलोड कर सोलर रूफटॉप के लिए निःशुल्क पंजीयन कर सकते हैं। बताया कि इस योजना के अंतर्गत एक किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए केंद्र सरकार द्वारा 30 हज़ार, दो किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 60 हज़ार जबकि तीन या उससे अधिक किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 78 हजार की सब्सिडी दी जाएगी, जिससे क्रमशः औसतन 0-150, 150-300, 300 यूनिट से अधिक बिजली उत्पादन किया जा सकता है। उन्होेने बताया कि केंद्र सरकार ने हाल ही में बिजली बचाने और विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए यह योजना शुरू की है एवं अंतरिम बजट में लोगों को हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। योजना के तहत एक करोड़ घरों पर बिजली के लिए सोलर सिस्टम लगाने का एलान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था। इस योजना के तहत घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे सूर्य की किरणों की मदद से बिजली का उत्पादन होगा। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, विद्युत विभाग के अधिकारीगण, पी ओ नेडा कार्यदायी संस्था मौजूद रहे।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live TV News Ghazipur Uttar Pradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!