
जावरा –जन अभियान परिषद द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में विकासखंड स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम का भगत सिंह महाविद्यालय जावरा में आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा बाबा साहब अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य ए जी पठान ने की अपने उद्बोधन में आपने कहां डॉक्टर भीम राव आंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक माना जाता है।
उन्होंने संविधान सभा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और संविधान के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया। उनकी दूरदर्शिता और सामाजिक न्याय की भावना ने भारत को एक आधुनिक, लोकतांत्रिक और समतावादी राष्ट्र बनाने में मदद की मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी श्री अभय कोठारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब दलितों, महिलाओं और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए एक महान योद्धा थे। उन्होंने जातिवाद, भेदभाव और सामाजिक असमानता के खिलाफ आवाज उठाई और इन मुद्दों को दूर करने के लिए संघर्ष किया डॉक्टर विद्या तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब के विचार और उनके संघर्षों हमे सामाजिक न्याय, समानता और मानव अधिकारों के लिए काम करने के लिए प्रेरित करते है। ” स्वागत भाषण में जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजय वर्गीय ने कहां की जन अभियान परिषद द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर व्याख्यान माला पखवाड़े का आयोजन सभी विकास खंड स्तर पर किया जा रहा हे ताकि सामाजिक समरसता के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य आम जन तक पहुंच सकते।
इस अवसर पर चित्रांश वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शिवेंद्र माथुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर राहुल कोशल डॉक्टर रीना जैन,डॉक्टर समता , वीरेंद्र सिंह चौहान, मान सिंह सोनगरा ,भावना गोप परामर्शदाता विनीता व्यास इंदिरा जोगी एवं समान कार्य के विद्यार्थी नवांकुर संस्था एवं समिति सदस्य उपस्थित रहें व्याख्यान कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता देवी सिंह राठौर ने किया ।
आभार विकास खंड समन्वयक युवराज सिंह पंवार ने माना ।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.