A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरे

लम्बे समय से बिजली की कटौती की समस्या से दिलवाई राहत।

ग्राम पंचायत पक्की के सरपंच जसविंदर सिंह और जिला परिषद सदस्य अजीत सिंह मल्ली की मेहनत रंग लाई।

  • श्री गंगानगर जिले के ग्राम पंचायत पक्की की 3 बी ढाणियों के लोग लंबे समय से थ्री फेस लाइट की कमी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली है।ग्राम पंचायत पक्की की 3 बी ढाणियों को अब अलग से लाइन दे दी है जिससे अब लाइट की कमी को दूर किया है।जो पहले लाइट कम रहती थी अब बिजली 24 घण्टे और फुल रहे गई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिले गई।सरपंच जसविंदर सिंह गांधी ,जिला परिषद सदस्य अजीत सिंह मल्ली और लाइन मैंन मुकेश गोदारा जी के अथक प्रयास रंग लाय और लोगों ने सरपंच जसविंदर सिंह गांधी का धन्यवाद किया।
  • वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल से गुरबचन सिंह की रिपोर्ट
Back to top button
error: Content is protected !!