
गोविंदपुर :- थाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अवनैया पहाड़ के डाक बाबा पास सोमवार को सड़क हादसे के बाद मारपीट की घटना सामने आई है.
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भलुआ गांव से ककोलत जा रहे बाइक सवार युवक को पीछे से आ रहे एक ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद असंतुलित होकर गिरे युवक के साथ ई-रिक्शा चालक समेत चार लोगों ने मिलकर जमकर मारपीट की. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं बीच-बचाव करने पहुंची उसकी बहन को भी चोटें आईं. घटना तब घटी जब भलुआ गांव निवासी सुधीर यादव का 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार अपनी 17 वर्षीय बहन करिश्मा कुमारी के साथ बाइक से ककोलत जा रहा था तभी अवनैया पहाड़ के डाक स्थान के पास पहुंचे ही पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ई-रिक्शा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही विकास सड़क पर गिर पड़ा उसे उठाने के बजाय चालक समेत ई-रिक्शा में सवार चार लोगों ने मिलकर न सिर्फ गिर पड़े युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, बल्कि जब बहन करिश्मा ने भाई को बचाने की कोशिश की, तो उसे भी धक्का देकर मारने की कोशिश की गई. स्थानीय लोगों की मदद से घटना की सूचना डायल 112 को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और घायल को ईलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर लाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. कुमार गौरव ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया. ईलाज करवाने के क्रम में रोते हुए विकास की बहन करिश्मा कुमारी ने बताई की भैया को मारते देख मैं बीच-बचाव करने गई तो मुझे भी धक्का मारा गया और गाली-गलौज की गई. करिश्मा को भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. घायल ने बताया की इलाज के बाद हुई घटना को लेकर थाना में लिखित आवेदन दिया जाएगा.
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.