
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अच्छा भवन अत्यंत आवश्यक- विश्वामित्
देवसर । शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है एवं गुणवत्तापूर्ण व बेहतर शिक्षा के लिए सुविधा युक्त भवन का होना अत्यंत आवश्यक है। भवन के अभाव में अच्छी शिक्षा संभव नहीं है उक्त आशय के विचार क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वामित्र पाठक ने मुख्य अतिथि के तौर पर सरहा हाईस्कूल के भूमिपूजन के अवसर पर व्यक्त किए।
हाईस्कूल सरहा के नवीन भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम विधिवत पूजापाठ, मंत्रोच्चार के साथ एवं शिला पट्टिका का अनावरण कर संपन्न हुआ तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने पांच पांच फावड़ा चला कर कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वामित्र पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है यहां से 8 किमी. तक कोई हाईस्कूल नहीं थी पूर्व में मेरे द्वारा माध्यमिक शाला सरहा का हाईस्कूल में उन्नयन कराया गया था विद्यालय हाईस्कूल भवन न होने से पठन पाठन में काफी असुविधा हो रही थी छात्रों एवं अभिभावकों के मांग पर नवीन हाईस्कूल भवन स्वीकृत कराया गया है जो इस क्षेत्र के लिए बहुत ही खुशी एवं हर्ष का विषय है। हाईस्कूल भवन बन जाने से क्षेत्र के छात्र छात्राओं को सुविधा युक्त एवं बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध होगी। क्षेत्रीय विधायक ने निर्माण एजेंसी एवं संविदाकार को अच्छे से एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के लिए कहा।
क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों की भांति मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। डबल इंजन की सरकार में क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं रहेगी।
उक्त अवसर पर मुख्यरूप से मालिकराम पनिका जनपद सदस्य, श्रीमती जगवसिया पनिका सरपंच बोड़ी, सुखदेव सिंह बीईओ, लाला सिंह प्राचार्य सीएम राइज, सतीश श्रीवास्तव एसडीओ पी आई यू, डॉ अरुण चतुर्वेदी आईं टी सेल, ठाकुर प्रसाद बैंस प्रभारी प्राचार्य, रामचंद्र बैगा, शिवेस द्विवेदी, मंगलदीन बैस, समित चतुर्वेदी संविदाकार, रामनाथ सिंह, अधिकारी कर्मचारी सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.