
पहलगाम में हुए हमले को लेकर देवबंद के सुभाष चौक पर बजरंग दल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला फुका
देवबंद:- बजरंग दल के ज़िला विभाग संयोजक मोंकित पुन्डीर के नेतृत्व में आज बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर देवबंद के सुभाष चौक पहुंचे और प्रदर्शन किया पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की साथ ही पाकिस्तान का पुतला भी दहन किया गया मोंकित पुन्डीर ने देश के प्रधानमंत्री,गृहमंत्री,और रक्षा मंत्री से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की वहीं भाजपा नेता ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है इस प्रकार घिनौना काम वही लोग कर सकते हैं जिनके अंदर मानवता बिल्कुल भी नहीं होती जिसके अंदर मानवता नहीं होती मुझे उम्मीद है उसको उसी की भाषा में सबक सिखाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी उन्होंने कहा गृहमंत्री कल मौके पर पहुंचे थे उन्होंने वहां पर यह संकल्प लिया कि जिसने भी यह कायराना हरकत की उनको सबक सिखाने का काम करेंगे उन्होंने कहा जो लोग उन्हें पालने पोसने का काम कर रहे हैं उन्हे भी सबक सिखाने का काम सरकार करेगी इस दौरान मोंकित पुंडीर- संयोजक बजरंग दल (सहारनपुर) भाजपा नेता ठाकुर अनिल सिंह, सूरज राणा, सत्य, कमल, हर्ष,आशु ,ललित ,दीपक, अभिषेक ,जसवंत ,प्रवीण, रोहित आदि लोग मौजूद रहे