उत्तर प्रदेशक्राइमबस्तीव्यापार

गोपनीय शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग में मचा हड़कंप

✍️अजीत मिश्रा✍️

।। बस्ती में नकली दावों की भरमार।।

अगर आप बस्ती मंडल के मरीज है तो हों जाइए सावधान आपके जान से खेलने वाला एक सौदागर आ गया है आपके बीच।
जीवन रक्षक दवाओं की नकली खेप आपके शहर बस्ती के सैकड़ों काउंटर पर मौजूद।हाइपरटेंशन,डायबिटिक,गैस्ट्रिक,समेत सैकड़ों नकली ब्रांडेड दवाओं के नाम से घिरा बस्ती का मरीज।

।। गोपनीय शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग में मचा हड़कंप।।

10 बार दिल्ली से हो चुका हैं जांच का आदेश लेकिन विटामिन M के आगे जांच बस्ती आते हो जाती है ठप्प ,सूत्र

नकली दवाओं को खपाने में नामचीन डाक्टर, नर्सिंग होम,बड़े प्रोपराइटर शामिल – सूत्र

नकली दवाओं को लिखने पर नामचीन 100 डाक्टरों को गिफ्ट किया जा चुका है 100 से ज्यादा लक्जरी कार,और सैकड़ों मोटर सायकल – सूत्र

कारोबारी जिस ब्रांडेड दवाओं की बिक्री कर रहा उसका फर्जी रैपर लगाकर मंडल में बेच चुका है सैकड़ों करोड़ की दवा- सूत्र

नकली दवाओं के पैसे से खलीलाबाद में करोड़ों का 3 सितारा होटल बनकर तैयार – सूत्र

“आई एम ए” और दवाई के संगठन चलाने वाले पर भी उठा रहे सवाल, क्या नहीं लग सकी इनको भी भनक।

।।पवन फार्मा के मालिक अनिल रुंगटा ने आरोपों को किया सिरे से खारिज।।

इस बार मामला पहुंचा डिप्टी सीएम ,ओर मुख्यमंत्री तक जांच में हीलाहवाली करने वाले ओर नकली दावा बेचने वाले पर शासन स्तर से होगी जल्द बड़ी कार्यवाही । जिले में नकली दवाओं के बिक्री की हुई कंप्लेंट, DI ने शुरू की जांच।

भोले भाले ग्राहकों के जीवन से खिलवाड़, बेची जा रही डुप्लीकेट दवाएं।
पुरानी बस्ती के पवन फार्मा पर नकली दवा बेचने का है आरोप। फर्म पर दवाओं का निर्माण कर बाजार में बिक्री करने का है आरोप।

।। ड्रग इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने दी जानकारी, हो रही गोपनीय जांच।।

Back to top button
error: Content is protected !!