दरभंगाबिहार

दरभंगा में बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई!

दरभंगा में बाल श्रम के खिलाफ जन जागरूकता अभियान की शुरुआत, अधिकारियों ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

बाल श्रम उन्मूलन के लिए दरभंगा में जन जागरूकता वाहन रवाना, जिलाभर में चलेगा विशेष अभियान

दरभंगा, 30 अप्रैल 2025 – बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दरभंगा जिला प्रशासन ने आज एक अहम पहल की शुरुआत की। समाहरणालय परिसर से सहायक समाहर्त्ता एवं अपर समाहर्त्ता (विधि व्यवस्था) राकेश रंजन तथा श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने संयुक्त रूप से जन जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान का उद्देश्य बाल श्रम जैसी कुरीति के खिलाफ आम जनता को शिक्षित करना और कानूनी कार्रवाई के संदेश को समाज तक पहुँचाना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्त्ता राकेश रंजन ने कहा, “बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर यह वाहन जिलाभर के सभी प्रखंडों में जाकर लोगों को यह संदेश देंगे कि बच्चों से काम कराना अपराध है।” उन्होंने आमजनों से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ें, न कि मजदूरी से।

श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया कि नियोजकों द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम कराना पूर्णतः गैरकानूनी है। यदि ऐसा किया जाता है, तो संबंधित व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के एम सी मेहता बनाम तमिलनाडु सरकार मामले का हवाला देते हुए कहा गया कि दोषियों से प्रत्येक बाल श्रमिक पर ₹20,000 की वसूली की जाएगी और यह राशि जिला बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष में जमा की जाएगी।

श्रम संसाधन विभाग द्वारा इस प्रचार अभियान में यह भी बताया जा रहा है कि बाल श्रमिकों को मुक्त कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है, जहां से उनके पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू होती है। साथ ही, उनके माता-पिता को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाता है ताकि वे आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें और बच्चों को पुनः श्रम में न धकेलें।

इस जागरूकता कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार झा, बमबम कुमार, शुभम, नवचन्द्र प्रकाश, दिलीप कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही कार्ड्स संस्था, प्रयास जैक, आश्रय ट्रस्ट और महिला वन स्टॉप सेंटर के प्रतिनिधियों की भी सहभागिता रही।

कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि जिले में बाल श्रम जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

“आज का शिक्षित बालक ही कल का जिम्मेदार नागरिक होगा।” – इस संदेश के साथ यह अभियान दरभंगा जिले में जन जागरूकता की नई शुरुआत बन गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!