
खगड़िया जिले के महेशकुंट में बिजली की कटौती से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दिन हो या रात बिजली की कटौती जारी हे। महेशकुंट बिजली विभाग के द्वारा कोई भी सूचना नहीं दिया जा रहा है। आखिर इतनी घनी बिजली की कटौती क्यों की जा रही है। एक तो गर्मी से महेशखूंट वासी परेशान है और दूसरे तरफ बिजली विभाग का भी कारनामा जारी है। महेशकुंट के लोगों का कहना हे कि गर्मी आते ही बिजली गुल हो जाती है।
[yop_poll id="10"]