
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दरभंगा में हुई अहम बैठक, 2025 चुनाव को लेकर चर्चा तेज
दरभंगा, 19 अप्रैल 2025 — आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देश पर दरभंगा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन सूची के अद्यतन के पश्चात दरभंगा जिले में कुल मतदाता 29 लाख 88 हजार 175 हैं, जिनमें 15 लाख 53 हजार 760 पुरुष, 14 लाख 34 हजार 366 महिलाएं और 49 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी राजनीतिक दलों को अपने बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति सुनिश्चित करनी है। अब तक बीजेपी द्वारा 1712, जेडीयू द्वारा 1214, आरजेडी द्वारा 2793, कांग्रेस द्वारा 2344 एवं सीपीआई द्वारा 24 बीएलए की नियुक्ति की गई है। बाकी मान्यता प्राप्त दलों से भी शेष केंद्रों पर बीएलए की तैनाती हेतु अनुरोध किया गया।
निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा, “हमारा लक्ष्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। इसके लिए जिला प्रशासन जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविकाओं के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के अनुसार 18 से 19 आयु वर्ग के 43,896 नए मतदाताओं का नामांकन किया गया है, लेकिन छूटे हुए युवाओं की सूची प्राप्त कर उनका नाम भी जोड़ा जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लिंगानुपात में सुधार की जानकारी भी साझा की। अब जिले में लिंगानुपात 923 हो चुका है, जो कि निर्धारित लक्ष्य 911 से बेहतर है। विशेष रूप से नवविवाहित महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में यह भी बताया गया कि जिले में अब तक 28670 फॉर्म-07 प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 11184 मृत मतदाताओं के नाम विलोपन हेतु चिह्नित किए गए हैं। 90 वर्ष से अधिक उम्र के 4559 मतदाताओं की जांच में यह पाया गया कि वे मृत अथवा स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं, जिनका नाम भी सूची से हटाया जा रहा है।
मंथली पोलिंग डेटा, दावे-आपत्तियों की सूची, विलोपित और संशोधित मतदाताओं की जानकारी निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर हर माह अपलोड की जाती है, जिसकी जानकारी राजनीतिक दलों को दी गई।
मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे अपने स्तर से केंद्रों का निरीक्षण करें और यदि कहीं कोई कमी हो तो रिपोर्ट दें ताकि समय रहते सुधार किया जा सके।
अंत में श्री रौशन ने दो टूक कहा, “मतदाता सूची में योग्य का नाम छूटे नहीं और अयोग्य का जोड़े नहीं।” उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए संकल्पित है और इसमें सभी राजनीतिक दलों से सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अशोक नायक, देवेंद्र कुमार झा, सुवंश यादव, नारायण पासवान, धनंजय कुमार सिंह, अनिल कुमार पासवान एवं दीपक पासवान उपस्थित रहे।