A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकर्नाटकक्राइमगढ़वागुजरातगुमलाछत्तीसगढ़जमशेदपुरझारखंडतमिलनाडु ताज़ा खबरदेशधनबादनई दिल्लीपंजाबबिहारबोकारोमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमौसमरामगढ़वन और पर्यावरणसबसे हाल की खबरेंसरायकेलाहरियाणाहिमाचल प्रदेश

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : थाना प्रभारी

फोटो

केतार से (वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सकेन्द्र बैठा की रिपोर्ट ) ।

थाना परिसर में मंगलवार को आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने की। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी, थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे। बैठक में सभी समुदायों से आपसी भाइचारा बनाये रखने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गयी। थाना प्रभारी रवानी ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने को कहा और भड़काउ पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया और त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की प्रतिबद्धता जताई।बैठक में सब- इंस्पेक्टर चंदन साहू, आदित्य ठाकुर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लालेश्वर राम, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी सिंह, मुखिया मूंगा साह, मुखिया श्यामसुंदर बैठा, मुखिया मुन्नी देवी, इम्तेयाज अंसारी, छोटन सिंह, अजय वर्मा, कामेश्वर सिंह, राजू सिंह, सदर शमीम अंसारी, सेक्रेट्री असीम अंसारी, अली हुसैन अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!