
दरभंगा जिले के सभी 18 प्रखंडों में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ महिला संवाद, 36 ग्राम संगठनों में जुटीं 10,000 से अधिक महिलाएं
दरभंगा – राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “महिला संवाद रथ” के अंतर्गत शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 को दरभंगा जिले के सभी 18 प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। हर प्रखंड से दो ग्राम संगठनों का चयन कर कुल 36 स्थानों पर यह संवाद आयोजित हुआ, जिसमें अनुमानतः 10,000 से अधिक महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही।
यह संवाद दो पालियों में संपन्न हुआ—सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक और शाम 4:00 से 6:00 बजे तक। दोनों सत्रों में महिलाओं ने न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की बल्कि अपनी ज़मीनी समस्याएं, प्राथमिकताएं और आकांक्षाएं भी खुलकर साझा कीं।
बिरौल प्रखंड के मुस्कान जीविका महिला ग्राम संगठन में हुई बैठक में ग्रामीण महिलाओं ने गाँव में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना, जल निकासी व्यवस्था, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और टिकाऊ आजीविका साधनों की मांग को प्रमुखता से उठाया। महिलाओं ने बताया कि योजनाओं के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की आवाज़ को नीतिगत मंचों तक पहुँचाना है, जिससे भविष्य की योजनाएं और अधिक जन-हितैषी और प्रभावशाली बन सकें। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि इन संवादों से प्राप्त सुझावों के आधार पर आगे की योजनाओं का स्वरूप तय किया जाएगा।
यह पूरा अभियान “महिला संवाद रथ” के तहत संचालित किया गया है, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह संवाद रथ अत्याधुनिक तकनीक जैसे ऑडियो-विजुअल सामग्री से लैस है, जिससे योजनाओं की जानकारी को सरल और प्रभावी तरीके से ग्रामीण महिलाओं तक पहुँचाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम ने दरभंगा जिले की महिलाओं को न केवल सशक्तिकरण की दिशा में एक नया मंच दिया है, बल्कि यह सरकार और जनता के बीच संवाद की नई परंपरा भी स्थापित कर रहा है।