
केतार से (वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सकेन्द्र बैठा की रिपोर्ट।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षक प्रखंड क्षेत्र के बलिगढ़ पंचायत अंतर्गत दासीपुर गांव निवासी धनंजय विश्वकर्मा लगभग उम्र 36 की तबीयत शुक्रवार की अहले सुबह अचानक बिगड़ गयी । उनके सीने में जोर से दर्द होना शुरू हुआ । आनन फानन में परिजनों ने इलाज हेतु सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिएग ढ़वा सदर अस्पताल के लिए रेफर किया। जहां रास्ते में ही शिक्षक धनंजय विश्वकर्मा का मृत्यु हो गया। सदर अस्पताल गढ़वा के चिकित्सकों ने विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि पहले से उनका तबीयत ठीक था अचानक सीने में दर्द होने लगा एवं सांस लेने में परेशानी होने लगी थी। गढ़वा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया। मृत्यु की खबर जैसे ही गांव में मिली तो प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी । धनंजय विश्वकर्मा भरा पूरा परिवार छोड़ गये । उनके 13 वर्ष की एक पुत्री और 6 और 10 वर्ष के दो पुत्र है ।