
परिषदीय विद्यालयों के विलय के संबंध में दिया धरना
बिल्सी : ब्लॉक संसाधन केंद्र अमियापुर पर उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के आव्हान पर विद्यालयों के विलय के विरोध में ग्रामीणों तथा अध्यापकों ने धरना प्रदर्शन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खंड अमियापुर के चार विद्यालयों को प्रथम चरण में विलय करने का आदेश जारी किया गया है इसके विरोध में जहानाबाद, बनीघाट ,गङरपुरा, गौसम नगर, फकीराबाद के ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर ब्लॉक संसाधन केंद्र अमियापुर पर शिक्षकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। ब्लॉक अध्यक्ष सुशील चौधरी द्वारा बताया गया कि विद्यालय विलय होने पर छात्रों को 1 से 3 किलोमीटर तक पैदल चलकर दूसरे गांव में जाना पड़ेगा, जो की 6 वर्ष के बच्चे के लिए व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। ग्राम शिक्षा समिति के सहमति के बिना विद्यालय को विलय शासनादेश के विरुद्ध है परंतु शासनादेश की अनदेखी कर विभागीय अधिकारियों द्वारा मनमानी तरीके से ब्लैक करने का आदेश जारी किया गया है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शिक्षा प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार है 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को विद्यालय विलय करके मूल अधिकार से वंचित किया जा रहा है ।इस मौके पर राधावल्लभ, रमन सिंह ,शैलेश प्रताप सिंह चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता विवेक चौहान