
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन: बैठक सम्पन्न, मंत्री श्री संजय सरावगी ने सीआरपी दीदियों से की संवादात्मक बैठक
दरभंगा: दरभंगा के डीपीसीयू कार्यालय में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) से जुड़ी सामुदायिक संसाधन व्यक्ति (सीआरपी) दीदियों के साथ एक विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री संजय सरावगी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंत्री श्री सरावगी ने सभी सीआरपी दीदियों से व्यक्तिगत रूप से परिचय प्राप्त किया और उनके कार्यक्षेत्र, समूहों की स्थिति एवं शहरी आजीविका से जुड़ी महिलाओं की कुल संख्या के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने दीदियों के कार्यों की सराहना की और उनके अनुभवों, चुनौतियों तथा सुझावों को गंभीरता से सुना।
मंत्री ने शहरी गरीब महिलाओं के सशक्तिकरण और आजीविका के अवसरों को और बढ़ाने पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि शहरी क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण की मजबूत नींव रखी जा सके।
डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी ने बैठक के अंत में सभी दीदियों को शहरी क्षेत्रों में चल रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया और योजना के उद्देश्यों को धरातल पर उतारने के लिए प्रेरित किया।
संचार प्रबंधक राजा सागर ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही जीविका अब शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को भी जीविकोपार्जन से जोड़कर आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बना रही है।”