
पटना एयरपोर्ट के निदेशक को मेल आईडी kyoandroadkil@atomicmail.io से धमकी दी गई है. 28 जून की रात में मेल आया था. 29 जून को इस पर एयरपोर्ट प्रशासन ने नोटिस लिया
पटना एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी एस्टोनिया की इंक्रिप्टेड ईमेल सर्विस कंपनी के माध्यम से भेजा गया है. पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर के मेल पर जैसे ही धमकी भरा ईमेल आया तो हड़कंप मच गया. धमकी के बाद सोमवार (30 जून, 2025) रात तक जांच होती रही.
[yop_poll id="10"]