A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेकृषिछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजनलाइफस्टाइल

धमतरी – नगरी : – नगरी सांकरा रोड पर खड़ी ट्रक के पीछे तेज रफ्तार मोटरसाईकिल टकराई जिससे एक ब्यक्ति की मौत और एक गंभीर रूप से हुए घायल

नगरी सांकरा मेंन रोड में सूअर पालन केंद्र के पास एक ट्रक क्रमांक CG04 MT 9197 जो खराब स्थिति में रोड के एक साइड में खड़ी थी वहीं नगरी से सांकरा की तरफ जा रहे मोटर साइकल क्रमांक सीजी 23 एफ 41 18 खड़ी ट्रक में जाकर घुस गई जिसमें एक्सीडेंट स्थल पर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एक को पिकअप और एक को एंबुलेंस के माध्यम से शासकीय अस्पताल लाया गया इसकी सूचना नगरी पुलिस को लगते ही नगरी पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंच गए थे घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार नगरी शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है

Back to top button
error: Content is protected !!