
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: प्राप्त हुई जानकारी अनुसार प्रसिद्ध मदर डेयरी और वेरका ब्रांड ने देशभर में आज बुधवार 30 अप्रैल से दूध के दामों मे दो रूपय प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। कीमत बढ़ने के बाद अब मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध 69 रूपय प्रति लीटर, टोंड मिल्क 56 रूपय प्रति लीटर कर दिया गया है। वेरका फुल क्रीम दूध की कीमत दो रूपय प्रति लीटर बढ़ेगी। टोंड और डबल टोंड दूध भी दो रूपय प्रति लीटर बढ़ जायेंगी। छोटे पैकेट 500 मिली• और 200 मिली• वाले दूध के पैकेट पर बड़े पैकेट के आधार पर कीमत बढ़ेगी।