
💥 ब्रेकिंग न्यूज
जैन साध्वी सहित तीन को कार ने रोंदा
आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के परम आज्ञानुवर्ती शिष्य, पट्टाचार्य, परम पूज्यनीय आचार्य भगवन समय सागर जी महामुनिराज की आज्ञानुवर्ती शिष्या ज्येष्ठ श्रेष्ठ आर्यिका गुरुमति माता जी, आर्यिका दृणमति माता जी सहित लगभग ४२ आर्यिका माता जी का मंगल विहार आचार्य भगवन की समाधि स्थली श्री डोंगरगढ़ महातीर्थ से तीर्थराज सम्मेद शिखर जी की ओर चल रहा है, कल रविवार को आर्यिका संघ रांची से आगे ओपी थाना क्षेत्र के विकास स्कूल के आगे रांची- हजारीबाग सड़क पर विहार करता हुआ पहुंचा कि वहां वंदनीय आर्यिका चिंतनमति माता जी, ब्र• संजय भैया कटंगा, नीतू जैन को पीछे से तेज रफ्तार में कार लेकर आ रहे अजीत सिंह उर्फ मुन्ना ने पीछे से टक्कर मार दी, हादसा इतना तेज था कि तीनों के तीनों लोग कार से बहुत दूर उछल गए, *जिसके बाद ब्र• भैया जी और नीतू जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनका इलाज जारी है, और आर्यिका माता जी को पीठ में माइनर फैक्चर हैं, उन्हें प्रथमिक उपचार वैद्यराज जी द्वारा दिलाया गया, जिसके बाद आर्यिका श्री ने आगे लिए विहार किया..!! मेरा सभी समाजजन से अनुरोध है, वर्तमान परिस्थितियों में जैन समाज के ऊपर आ रहे उपसर्गों को देखकर हमे स्वयं अपने मुनिराज/ आर्यिका संघ के विहार में सहयोग प्राथमिकता के साथ देना चाहिए, ताकि किसी अनहोनी से बचाया जा सकें..!!
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.