A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेभोपालमध्यप्रदेश

जब नल जल योजना ग्रामों में शुरू ही नहीं हुई तो पैसा पूरा कैसे निकाला गया:विनय मेहर

जब नल जल योजना ग्रामों में शुरू ही नहीं हुई तो पैसा पूरा कैसे निकाला गया:विनय मेहर

बैरसिया।। पीएचई विभाग के अधिकारी और ठेकेदारों की मिली भगत से ऐसा हुआ सरकार के पैसे का दुरुपयोग किया गया है अगर जिस ग्राम में नल जल योजना का पैसा पूरा निकल गया है और नल जल योजना शुरू नहीं हुई है उस ठेकेदार पर एवं उस समय में कार्यरत पीएचई

विभाग के अधिकारी पर तत्काल कार्यवाही हो और अगर जल स्तर नीचे चला गया है तो तुरंत वहां पर दूसरा बोर लगाना चाहिए ताकि नल जल योजना गांव गांव में सुचारू रूप से चले करोड़ों रुपए की नल जल योजना पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है आज ग्रामीण क्षेत्र की जनता पीने के पानी के लिए तरस रही है हमारी सरकार ने एक-एक गांव में करोड़ों रुपए खर्च किए लेकिन ठेकेदार और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के मिली भगत से आज करीबन 95% नल जल योजना ठप्प है इसकी उच्च स्तरीय जांच होगी तो बहुत कुछ निकलकर सामने आएगा वहीं रविवार को भोपाल कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर द्वारा AE अहिरवार के साथ जमीनी स्तर पर पहुंचकर नल जल योजना की जांच की जिसमें ग्राम बागापुरा गोंडीपुरा जूनापानी सलोई रानी खजूरी डुंगरिया सेमरी ढेंकपुर समेत कई अन्य ग्राम है जिनमें नल जल योजना पूरी तरह से बंद है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!