A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरे

बबीना थाना – ईद पर्व आपसी भाईचारा सौहार्द से मनायें

ईद पर्व आपसी भाईचारा सौहार्द से मनायें
बबीना थाने में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसी राम पांडेय जी की अध्यक्षता मैं सम्पन हुई
बबीना (झाँसी)। बबीना थाना परिसर में आगामी ईद-उल-अजहा पर्व को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे ने सभी समुदायों के नागरिकों से त्योहार को पारंपरिक भाईचारे, सौहार्द और शांति के साथ मनाने की अपील की।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, व्यापारी प्रतिनिधि, धर्मगुरु और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। थाना प्रभारी ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि खुले में कुबार्नी से परहेज करें और पूरी तरह से प्रतिबंधित पशुओं की कुबार्नी किसी भी सूरत में न की जाए। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि कोई नई परंपरा या उकसाने वाले आयोजन न किए जाएं, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े। फर्जी खबरों से बचने और जिम्मेदारी निभाने की अपील बैठक में सोशल मीडिया के जरिए फैलने वाली अफवाहों को लेकर भी चिंता जताई गई। थाना प्रभारी ने सभी से
अपील की कि कोई भी भ्रामक या आपत्तिजनक सूचना पाए जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। अफवाहों से बचना और दूसरों को भी सतर्क करना आज की सबसे बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी है। नगर के मुख्य मार्गों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि स्वयं अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगासुरक्षा पर भी दिया गया जोरसड़क सुरक्षा को लेकर भी बैठक में विशेष चर्चा हुई। थाना प्रभारी ने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील करते हुए कहा कि यह छोटी सी सावधानी जीवन रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

बैठक में ये रहे शामिल

बबीना क्षेत्र के गण मान्य नागरिक व्यापारी पत्रकार मौजूद रहे

बैठक में भारत सिंह बॉबी पूर्व चैयरमेन यादव, बबीना प्रधान दीनदयाल अहिरवार, समाजसेवी धीरज यादव, जामा मस्जिद सदर यूसुफ राईन, हाजी सलीम, शौकत पहलवान, मेहताब सिंह, ललित साहू, रानू राजपूत आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट

प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी
Back to top button
error: Content is protected !!