A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़पेन्ड्रारोड जिला GPM (गौरेला पेंड्रा मरवाही )

तेज बारिश के चलते डायवर्सन पुल बह गया, आसपास के छह गावों से संपर्क टूटा

वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले तेज बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर से आवागमन बाधित हो गया है। जानकारी अनुसार 23 जुलाई की रात मे तेज बारिश होने के बाद केवची और पिपरखुटी के बीच कौहा नाला पर दोनों डायवर्शन पुल बह गया है। जिस कारण पेन्ड्रा केंवची अमरकंटक तथा अमरकंटक केंवची बिलासपुर मुख्य मार्ग पर से आवागमन पूरी बंद हो गया है। जानकारी अनुसार मरवाही मे भी रात भर बारिश होने के बाद धार नदी का पानी उसाढ़ तथा बेलझिरिया को आपस में जोड़ने वाले पुल के ऊपर से तेज बहाव के साथ पानी बहने लगा । प्राप्त जानकारी अनुसार तेज बहाव के दौरान पुल पार करते समय पर एक युवक अपनी बाइक के साथ बह गया जिसे मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा बचा लिया गया। डायवर्शन पुल बह जाने से केंवची आमाडोब, जोगीसार, बेलपत, गौरखेड़ा, डूगरा छह गांव से संपर्क भी टूट गया है। इस दौरान अमरकंटक से दर्शन कर वापस लौट रहे भक्तगण भी केंवची में फंस गए हैं। जानकारी अनुसार प्रशासन और संबंधित अधिकारीगण वस्तु स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। मार्ग को शीघ्र बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। डायवर्शन पुल बहने से अभी वर्तमान मे आवागमन के लिए अचानकमार टाइगर रिजर्व वाला रास्ता शेष बचता है परन्तु इस मार्ग पर आवागमन भी प्रतिबंधित है। बिलासपुर से अमरकंटक जाने वाले लोगों को लम्बा सफर तय करना पड़ सकता है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!