
। वंदेभारतलाइवटीव न्युज-; छत्तीसगढ के गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले के आत्मानंद स्कूल में हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों की भर्ती और स्कूल के प्रिसिंपल को हटाए जाने की मांग को लेकर चक्काजाम किया गया। आज गुरूवार 24 जुलाई को ग्रामीणजन जिले के गौरेला पेन्ड्रा मुख्य मार्ग पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। यह पूरा मामला गौरेला पेन्ड्रारोड के सेमरा ग्राम के आत्मानंद स्कूल का है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार ग्रामीण पिछले कुछ दिनों से आत्मानंद स्कूल में हिन्दी माध्यम मे छात्रों की भर्ती और स्कूल के प्रिसिंपल नरेंद्र तिवारी को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके पूर्व भी इस मांग को लेकर चक्काजाम किया गया था और मांग पूरी नही किए जाने पर चक्काजाम की चेतावनी दी गई थी। मांग पूरी नही होने के कारण आज एकबार फिर से ग्रामीणों एवं छात्रों के अभिभावकों के द्वारा स्कूल के खिलाफ प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया। इस धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही गौरेला एसडीएम ऋचा चंद्राकर जी तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा किए जा रहे मांग के संबंध मे शासन स्तर पर निर्णय लिया जा रहा है। एसडीएम के द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद जाम को हटा लिया गया। इस दौरान धरना प्रदर्शन के दौरान गौरेला पेन्ड्रारोड जिला चिकित्सालय न्यायालय जिला मुख्यालय एवं रेलवे स्टेशन की ओर आने जाने वाले नागरिकों को चक्काजाम से परेशानी झेलनी पड़ी।