A2Z सभी खबर सभी जिले की

शादी के 15 दिन बाद दुल्हन सोने-चांदी और नकदी लेकर फरार

आगरा में सचिन की नई नवेली पत्नी कविता ने परिवार को नशीला दूध पिलाकर दिया धोखा; पुलिस ने लूट गिरोह की आशंका जताई

आगरा। आगरा के रहने वाले सचिन की 4 जुलाई को शादी कविता नाम की लड़की के साथ हुई थी।शादी के 15 दिन बाद उसकी पत्नी कविता ने सोने से पहले घर के सभी लोगों को नशीली दवा मिलाकर दूध पिलाया।फिर घर से सोने चांदी के ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गई।सुबह जब घर के सभी लोग उठे तो दुल्हन घर पर नहीं मिली।जब चेक किया गया तो पता चला की घर के पैसे और सारे गहने गायब हैं।यह देख सबके होश उड़ गए।घर के सभी लोग पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचे और आप बीती सुनाई।थानाध्यक्ष डीपी तिवारी ने बताया यह गिरोह लूट के लिए ही युवती की शादी करता है।इसके बाद मौका पाकर घर से नकदी, ज्वेलरी लूटकर फरार हो जाते हैं। गैंग के सदस्य इसमें सहयोग करते हैं।शमशाबाद गांव के सचिन के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी।

Back to top button
error: Content is protected !!