A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

अपराधियों के जमानत पर बाहर निकलने की ख़ुशी में निकली गाड़ियों की रैली

कानपुर, उत्तर प्रदेश की खबर

हमारे सहयोगी संवाददाता ( संजय कुमार )की रिपोर्ट👉
कानपूर ( उत्तर प्रदेश)☝️

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया तो उसका जिस तरह से स्वागत किया गया, उसे देख हर कोई चौंक गया। ऐसा लग रहा था कि कोई सुपरस्‍टार सड़क पर आ गया हो और उसके चाहने वाले लोग जश्‍न में डूब गए। 200 मोटर साइकिलों, दर्जनों गाड़ियों के साथ उसका जुलूस निकाला गया और जमकर आतिशबाजी की गई। ये सबकुछ हुआ पुलिस की नाक के नीचे।

अब इस जश्‍न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने जांच टीम गठित कर दी है। जानकारी के मुताबिक चकेरी के कांशीराम कॉलोनी निवासी रोहित वर्मा लोहा व्यापारी हैं। उनकी फजलगंज में ट्रक कमानी शॉप है। रोहित की पत्नी इंद्राणी ने बताया कि बीते 18 मई को चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आरोप लगाया था कि उनके पति 17 मई की देर रात करीब 12:30 बजे रोहित अपने दोस्त कोयला नगर निवासी अमन से मिलकर बाइक से वापस घर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में गड़रियनपुरवा निवासी साहिल साहू उर्फ दलाल, मरियमपुर निवासी राहुल राजपूत उर्फ नन्नू और वीशू थापा ने गुंडों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर रोहित को मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकले थे।

अब जेल से छूटा राहुल राजपूत उर्फ नन्‍नू तो मनाया जश्‍न

मामले की जांच कर रही चकेरी पुलिस ने हत्या के प्रयास का आरोपी साहिल साहू उर्फ दलाल, मरियमपुर निवासी राहुल राजपूत उर्फ नन्नू और वीशू थापा के खिलाफ चकेरी थाने में हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट, समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चकेरी पुलिस ने मामले में आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया था। अब सोमवार रात को राहुल राजपूत उर्फ नन्नू जेल से छूटा तो साथियों ने जमकर जश्न मनाया।

उसके समर्थकों ने 200 मोटर साइकिल और दर्जनों गाड़ियों के साथ रोड पर जुलूस निकाला। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई, जिससे रोड पर जाम लग गया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कानपुर पुलिस ने अभी तक इस मामले में क्या कार्रवाई की है?

Back to top button
error: Content is protected !!