A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

पिपरवार के विस्थापित नेता रंथु गंझु ने पुरनाडीह पीओ से की मुलाकात।।

पिपरवार के विस्थापित नेता रंथु गंझु ने पुरनाडीह पीओ से की मुलाकात।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

 खलारी। पिपरवार के विस्थापित नेता रंथु गंझु ने गुरूवार को सीसीएल एनके एरिया के पुरनाडीह कोल परियोजना के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह से मुलाकात किया।इस दौरान उनके साथ राहुल राम भी मौजुद थे।इस दौरान दोनों ने पुरनाडीह परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह को बुके व शॉल प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया,साथ ही विस्थापितो के क्षेत्रीय मुद्दो पर प्रबंधन को ध्यान आकृष्ट कराया।इस दौरान रंथु गंझु व राहुल राम ने परियोजना क्षेत्र के विस्थापित परिवारों की विभिन्न समस्याओं जैसे रोजगार,पुनर्वास,पेयजल, सड़क,स्वास्थ्य सुविधा और शैक्षणिक संसाधनों की कमी को प्रमुखता से रखा।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लंबे समय से विस्थापित समुदाय अपनी मूलभूत जरूरतों की पूर्ति की प्रतीक्षा कर रहा है, जिससे नाराजगी और असंतोष का माहौल बन रहा है।वही रैयतो के लंबित नौकरी,मुआवजा एवं पुर्नवास सहित अन्य बातों पर भी चर्चा की गई।प्रबंधन के द्वारा पुर्नवास केंद्र में बुनियादी सुविधा बहाल करने की मांग की गई।साथ ही पीओ को कई ज्वलंत समस्या से भी अवगत कराया गया।वही परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह ने दोनों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि विस्थापितो के सभी मांगो पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि विस्थापितों का हित सीसीएल की प्राथमिकता में शामिल है और प्रबंधन क्षेत्रीय स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहा है,जिससे क्षेत्रीय लोगों को बेहतर सुविधा और अवसर उपलब्ध कराया जा सके। विस्थापित नेता रंथु गंझु ने कहा कि यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जिससे विस्थापितों में समाधान की उम्मीद जगी है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में सकारात्मक कदम बताया है।

Back to top button
error: Content is protected !!