
आरटीई में दाखिला न लेने पर स्कूलों की
मान्यता होगी खत्म
आरटीई के तहत बच्चों का दाखिला न लेने पर प्राइवेट स्कूलों की मान्यता खत्म होगी। जिले में 126 विद्यार्थियों के दाखिले नहीं लिए गए हैं। निर्माण कार्यों में रुचि न लेने पर बीडीओ गोंडा का वेतन रोक दिया गया है। कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक एवं समग्र शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा व जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि जो विद्यालय आरटीई के तहत दाखिले नहीं दे रहे हैं, उनकी मान्यता समाप्त की जाए। बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक आरटीई के तहत 3618 नए विद्यार्थियों को प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया है। बेसिक शिक्षा के स्कूलों में अब तक 1,92,643 का पंजीकरण किया गया है, जो विगत वर्ष के सापेक्ष 94.2 फीसदी है। डीएम ने कहा है कि जिन विद्यालयों में 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, उसे 15 अगस्त तक पूरा किया जाए। नवीन विद्यालय भवनों के निर्माण में जलभराव की समस्या से बचाव को प्राथमिकता दी जाए। निर्माण कार्य में रुचि न लेने पर बीईओ गोंडा का वेतन रोक दिया गया है। समर्थ एप पर ब्लॉक गोंडा, इगलास, बिजौली और चंडौस के दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति असंतोषजनक पाई गई। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में सामने आया है कि बिजौली और शाहजमाल क्षेत्रों के • कई स्कूली बच्चों के स्टूल सैंपल में कृमि के अंडे पाए गए। उन्हें एल्वेंडाजोल की गोलियां दी जाएंगी।