A2Z सभी खबर सभी जिले की

ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर हुआ 42 रैक वाली मालगाड़ी का ट्रायल | पीएम मोदी ने किया था लोकार्पण

गाजीपुर में मालगाड़ी का ट्रायल सफल, ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद

गाजीपुर। संवाददाता, दिलदारनगर।
गाजीपुर जिले में रेलवे विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया गया है। ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर 42 रैक वाली खाली मालगाड़ी का सफल ट्रायल किया गया है। इससे जिले में ट्रेनों की गति बढ़ने और माल परिवहन की सुविधा में तेजी आने की उम्मीद है। यह ट्रायल गाजीपुर घाट से ताड़ीघाट होते हुए दिलदारनगर और वहां से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (पीडीडीयू) तक किया गया। रेल पथ विभाग ने इस ट्रायल के लिए खाली मालगाड़ी को 30 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से चलाने की अनुमति दी, जबकि रेल पुल पर गति सीमा 10 किमी प्रति घंटा तय की गई।

प्रधानमंत्री ने किया था लोकार्पण

उल्लेखनीय है कि इस नई रेल लाइन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च 2024 को आजमगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वर्चुअली किया था। इसी कार्यक्रम में उन्होंने गाजीपुर से दिलदारनगर के बीच पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। तबसे इस रूट पर सिर्फ पैसेंजर ट्रेन ही चलाई जा रही थी, लेकिन अब रेलवे मालगाड़ी चलाने की दिशा में सक्रिय हो गया है।

ट्रायल के सफल होने के बाद लोडेड मालगाड़ी की संभावना

रेल पथ विभाग के अनुसार, अभी इस लाइन पर सिर्फ खाली मालगाड़ी चलाने की अनुमति है, पर ट्रायल के बाद जल्द ही आवश्यक कार्यों को पूरा कर लोडेड मालगाड़ी भी चलाई जाएगी। यह ट्रायल रेल पथ की फिटनेस जांच के तहत किया गया था। स्टेशन प्रबंधक दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार रात 8:50 बजे ट्रायल मालगाड़ी दिलदारनगर स्टेशन पहुंची और 8:59 बजे पीडीडीयू की ओर रवाना हुई।

विकास की दिशा में बड़ा कदम

गाजीपुर से ताड़ीघाट और गाजीपुर घाट तक बिछाई गई इस नई रेल लाइन में गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल का भी निर्माण किया गया है। मालगाड़ी संचालन से न सिर्फ माल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और व्यापार में भी लाभ की उम्मीद है।

मुख्य बिंदु:

ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर मालगाड़ी का सफल ट्रायल

ट्रायल में 42 रैक की खाली बीसीएम मालगाड़ी चलाई गई

ट्रेनों की गति 30 किमी और पुल पर 10 किमी निर्धारित

पीएम मोदी ने किया था इस रेल लाइन का वर्चुअल लोकार्पण

जल्द ही लोडेड मालगाड़ी संचालन की संभावना

यह ट्रायल रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने और गाजीपुर को औद्योगिक विकास से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News District Hed Ghazipur
Back to top button
error: Content is protected !!