
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी-8225072664- स्थानीय बाघराज बार्ड स्थित अनुसूचित जाति विकास विभाग के बालक छात्रावास में जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय, अभिनयतोष महिला बाल विकास समिति, माय भारत (नेहरू युवा केंद्र) तथा ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय की एनएसएस यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच जल संरक्षण के महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने बेबाकी से अपनी बात रखी। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी एवं अभिनयतोष महिला बाल विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शुक्ला ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा, जल ही जीवन है, बिना पानी के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती पर दुःख की बात है कि हम पानी बर्बाद कर रहे है, जल को संरक्षण करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख श्री दिनेश गौर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “जल है तो कल है, जल अमूल्य है, इसे केवल आवश्यकता अनुसार ही खर्च करें।” पेड़ लगाएं क्योंकि पेड़ पानी को भूमि में संचित करते है। उच्च माध्यमिक शिक्षक शिवचरन अहिरवार ने कहा, बिन पानी सब सून है पानी बिन जीवन संकट में पड़ जाएगा, वहीं महेन्द्र लोधी ने जल को अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि पृथ्वी पर मात्र 2.5 प्रतिशत ही मीठा जल उपलब्ध है, जिसमें भी 68 प्रतिशत ग्लेशियरों व बर्फ की चादरों में जमा है, 30 प्रतिशत भूमिगत जल के रूप में और 1 प्रतिशत से भी कम नदियों, झीलों व झरनों के रूप में मिलता है।माध्यमिक शिक्षक देवेंद्र पटेल ने अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा कि वे जल संकट के दौर से गुजर चुके हैं, जब सागर के लोग एक बाल्टी पानी के लिए भी तरसते थे। छात्रावास अधीक्षक शिवकुमार साकेत नें छात्रों को सीख देते हुए कहा पानी की जितनी जरूरत है उतना ही खर्च करें पानी वेबजह न बाहएं, अनावश्यक बर्बाद न करें, हॉस्टल के नलों की टोंटिया खुली न छोड़े। माय भारत के स्वयंसेवक शिवप्रकाश चढार ने कहा कि जल संरक्षण की शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी होगी और जितनी जरूरत हो उतना ही पानी खर्च करना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता में कुल 12 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से पाँच विजेता छात्र आनंद राज, आकाश कुशवाहा,शैलेन्द्र पटेल, किशोरी लाल प्रजापति एवं अनुज जाटव को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत कई पौधे भी रोपे गए। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एम. के. लोधी ने किया तथा अतिथियों आभार राकेश श्रीवास्तव ने व्यक्त करते हुए कहा हर बूँद की कीमत समझें और जल है तो कल है का संदेश फैलाएं।