A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

कौशल विकास मंत्री एवं सागर विधायक ने किया आईटीआई का निरीक्षण

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी -8225072664- मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेंटवाल ने सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी के साथ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान संस्थान के प्रभारी प्राचार्य ए.के. डागोर ने उन्हें संस्थान की गतिविधियों, उपलब्धियों और प्रशिक्षण प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी। विधायक जैन ने बताया कि सागर की आईटीआई प्रदेश के उत्कृष्ट तकनीकी संस्थानों में से एक है, जहां से प्रशिक्षित छात्र कई क्षेत्रों में सफलता पा रहे हैं। मंत्री टेंटवाल और विधायक जैन ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए तकनीकी मॉडल्स की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और वर्कशॉप में बनाई गई मशीनों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक जैन ने बताया कि आईटीआई में कामकाजी महिलाओं को उनके कामों से संबंधित हमने एक प्रशिक्षण दिलाया था जिसमें वाशिंग मशीन का संचालन डिशवॉशर का संचालन रेफ्रिजरेटर माइक्रोवेव सहित अन्य उपकरणों को चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी इस ट्रेनिंग के पश्चात हमारी उन्ही बहनों को मिलने वाली तनख्वाह में डेढ़ गुना की बढ़ोतरी हुई। निरीक्षण के बाद मंत्री टेंटवाल और विधायक जैन ने छात्रों,प्रशिक्षण अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण संस्थान आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर हैं।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत परिसर में पौधारोपण भी किया गया ।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, मनीष चौबे,अमित बैसाखिया,प्रासुख जैन, नितिन सोनी, अंशुल परिहार, जय सोनी, राहुल वैद्य सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!