
विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु दिनांक 21.06.2025 को बी०एम०पी०-03 के परेड ग्राऊण्ड-2 में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा भारी वर्षा के कारण जल-जमाव एवं किचड़ हो जाने के कारण स्थगित की गयी थी।
दिनांक 21.06.2025 को होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा की अगली तिथि 27.07.2025 को निर्धारित की जाती है।
वैसे अभ्यर्थी जिनका दिनांक 21.06.2025 को शारीरिक दक्षता परीक्षा होना निर्धारित था, वे दिनांक 27.07.2025 को प्रवेश पत्र में अंकित समय के अनुसार आयोजन स्थल (बी०एम०पी०-03 बोधगया, परेड ग्राऊण्ड-2) पर उपस्थित होकर शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
निर्धारित तिथि के पश्चात कोई अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा। दिनांक 21.06.2025 को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पूर्व से निर्गत प्रवेश पत्र हीं दिनांक 27.07.2025 के लिए मान्य होगा। इसके लिए अलग से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा ।